पंचकूला। शहर में हर समय अवारा पशु सड़को पर घूमते रहते है। जिससे आने-जाने वाले वाहनों को काफी परेशानी होती है। लेकिन इसके लिए पिछले काफी समय से प्रशासन आंखे बंद किये बैठा था। कई शिकायतों और हादसों के बाद भी इन अवारा पशुओं को रास्ते से हटाने के लिए कोई प्रशासन ने कोई खास कदम नहीं उठाया गया।
Read More: लैपटॉप चार्ज करते समय शार्ट सर्किट के कारण लगी आग
एडवोकेट पंकज चांदगोठिया द्वारा जनहित याचिका दायर की गई थी। लेकिन स्थानीय निकाय विभाग ने उस पर किसी भी तरह का जवाब देने में काफी देर लगाई। जिसके बाद कोर्ट ने स्थानीय निकाय विभाग पर 5000 रुपये का जुर्माना लगा दिया है। ये जुर्माना स्थानीय निकाय को 16 मार्च तक भरना होगा।
सडक़ों ने घूमते पशुओं को गौशालाओं ने रखने से किया इन्कार
स्थानीय निकाय का कहना है कि उन्होंने पशुओं को सड़को से गौशालाओं में पहुंचाने की कोशिश की थी लेकिन गौशालाओं ने पशुओं को रखने से मना कर दिया। कारण पूछने पर उन्होंने कहा की उनकी गौशालाओं में और पशुओं को रखने व देखभाल करने की क्षमता नहीं है। इसकी लिखित कॉपी भी स्थानीय निकाय पर मौजूद थी।
जिस कारण इन अवारा पशुओं का कोई हल निकाल पाने में स्थानीय निकाय नाकामयाब रही है। जिस कारण रास्ते से गुज़रने वाले लोगों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है।