चण्डीगढ़। सेक्टर-22 की शास्त्री मार्केट में स्ट्रीट वेंडर और इनफोर्समेंट अफसर के साथ बहस हो गई। अवैध रूप से सामान बेचने पर जब इनफोर्समेंट दस्ते में स्ट्रीट वेंडर्स के चालान करने शुरु किए तो उनके बीच में बहसबाजी शुरु हो गई और तीन महिला स्ट्रीट वेंडर्स इनफोर्समेंट के सिपाहियों के साथ हाथापाई करने लगी।
Read More: पंचकूला की जनता पर बोझ है पेड पार्किंग-योगेश्वर
एक महिला ने इनफोर्समेंट सिपाही की वर्दी तक फाड़ दी। वहीं दूसरी महिला ने दूसरे सिपाही से जबरन उनका मोबाईल छीन लिया। जिसके बाद महिलाओं पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं अन्य साथ देने वाले आरोपी वहां से फरार हो गए।
पूर्व विधायक लहरी सिंह एवं पूर्व सत्र न्यायाधीश वीपी चौधरी ने स्ट्रीट वेंडर्स की मांगों का किया समर्थन
पिछले कई दिनों से स्ट्रीट वेंडर्स लगातार धरना कर रहे है। साथ ही नगर निगम के विरोध में नारेबाजी भी की जा रही है। जिसका समर्थन करने आज पूर्व विधायक लहरी सिंह एवं पूर्व सत्र न्यायाधीश वीपी चौधरी सेक्टर-14 पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने स्ट्रीट वेंडर्स की मांगों का समर्थन किया। स्ट्रीट वेंडर्स का धरना आज ५५ वें दिन में दाखिल हो गया। आज के धरने की अध्यक्षता राम देव सिंह पटेल ने की।
फुटपाथ वर्कर स्वरोजगार बचाओ संघर्ष समिति के महासचिव अमरनाथ वर्मा ने बताया कि पूर्व विधायक और पूर्व जज ने उनकी मांगों का समर्थन करते हुये कहा कि मामले में जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता तब तक स्ट्रीट वेंडर्स को नियत स्थानों पर काम करते रहने दिया जाये, निगम अधिकारियों को मनमानी नहीं करनी चाहिये।