चण्डीगढ़। शनिवार को शहर के सैक्टर-32 में एक पीजी में रहने वाली तीन स्टूडेंट्स की जल कर मौत हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन ने शहर में चल रहे अवैध पीजी को बंद करने के लिए सख्ती से कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।
Read More: दिल्ली हिंसा में 7 लोगों की मौत, बंद हुए 9 मेट्रो स्टेशन
जिसके लिए सोमवार को डिप्टी कमिश्नर मनदीप सिंह बराड़ ने शहर में अवैध रूप से चल रहे पीजी को लेकर सोमवार को एसडीएम समेत सभी प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 1860-1802067 जारी किया।
शहर में चल रहे सभी अवैध पीजी को बंद करवाने के लिए एसडीएम पुलिस और आरडब्ल्यूए अब एक साथ मिलकर अभियान छेड़ेंगें। अवैध रूप से चल रहे पीजी पर शिकंजा कसने के लिए डिप्टी कमिश्नर मनदीप सिंह बराड़ ने कहा कि इसके लिए इस्टेट ऑफिस को निर्देश दिए जाए की इंस्पेक्शन के बाद शहर के हर पीजी में हर साल फिर से नई रजिस्ट्रेशन कराने का प्रावधान हो ताकि अवैध रूप से चलने वाले पीजी का पता चल सके।
साथ ही सभी पीजी के लिए फायर एनओसी और इंस्पेक्शन पीजी के लिए अनिवार्य किया जाए ताकि बच्चों के साथ-साथ प्रॉपर्टी की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके।