चण्डीगढ़। बुधवार सुबह मटका चौक के पास पड़ते सेक्टर 9 और 10 के डिवाइडर के पास अचानक एक कार बेकाबू होकर वहां लगे साइन बोर्ड से टकरा गई। दुर्घटना के समय कार में कुल पांच लोग सवार थे। जिनमें से एक (26 वर्षीय सृष्टि गोयल) की मौत हो गई, बाकी के चार लोग घायल हो गए।
Read More: बड़ी राहत! इस बार नहीं बढ़ेंगे बिजली के रेट
टक्कर इतनी जोर से हुई की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायल लोगों को जब हॉस्पिटल पहुंचाया गया तो वहां डॉक्टरों ने सृष्टि गोयल को मृत घोषित कर दिया।
शिमला घुमने आया था परिवार
दुर्घटना का शिकार हुआ परिवार मूल रूप से यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला था। जो कि शिमला घूमने के लिए आया था। जिसके बाद वे पंचकूला में सेक्टर-21 में अपने रिश्तेदार के यहां ठहरे हुए थे। वह माउंटव्यू होटल से घर जा रहे थे कि तभी रास्ते में हादसा हो गया। पुलिस द्वारा मृत लडक़ी का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जिसके बाद आगे की जांच की जा रही है।