Home » Others » आज से हुआ रोज़ फेस्टिवल का आगाज

आज से हुआ रोज़ फेस्टिवल का आगाज

चण्डीगढ़। आज से शुरू हुआ रोज़ फेस्टिवल। सांसद किरण खेर ने सेक्टर-16 रोज़ गार्डन में पहुंचकर रोज़ फेस्टिवल का उद्धाघटन किया। जिसके बाद सुबह से ही रोज़ फेस्टिवल का मज़ा लेने के लिए लोग वहां पहुंचने लगे।

Read More: इस बार रोज फेस्टिवल में दिखेगी फूलों की 825 किस्में

इस 3 दिवसीय इस फेस्टिवल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। जिसमें फ्लावर प्रतियोगिता, फ्लावर हैट प्रतियोगिता, रोज क्विज, रोज प्रिंस एंड प्रिंसेस, रोज किंग एंड क्वीन, काइट फ्लाइंग, ऑन द स्पॉट पेंटिंग आदि शामिल हैं। । इसमें बच्चे, जवान और वृद्ध लोग हिस्सा ले सकेंगे।

ऑनलाइन होगी चौपर राईड की टिकट बुकिंग

साथ ही घुमने आये लोग चौपर राईड का मज़ा भी उठा सकेंगें। प्रशासन ने इस बार चौपर राईड रेट को भी पिछले साल से कम कर दिया है। साथ ही इस बार हेलीकॉप्टर की सवारी के लिए टिकट www.shoulto.com/events/helicopter-ride-festival-chandigarh पर ऑनलाइन उपलब्ध कराए गए हैं। लगभग सात मिनट की सवारी सुबह 9 बजे से शुरू होकर तीन दिनों तक सूर्यास्त तक चलेगी। हेलीकॉप्टर सेक्टर 17 परेड ग्राउंड से उड़ान भरेंगे और सेक्टर 17 प्लाजा, सुखना लेक, रोज गार्डन के ऊपर से जाएंगे और फिर टेक-ऑफ की जगह पर लौटेंगे।

पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर आज शाम करेंगे परफॉर्म

पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर शुक्रवार शाम ६ बजे से लाइव परफॉर्म करेंगे। सेक्टर-17 प्लाजा में शुरू होने वाली म्यूजिकल नाइट से करेंगें आगाज । गुरमान भुल्लर अपने गाये हिट गानों से लोगों का मनोरंजन करेंगे।