चण्डीगढ़। बुधवार तक आसमान साफ रहने के बाद एक बार फिर से तीन दिन बारिश के आसार है। यानि 5 मार्च से 7 मार्च तक चण्डीगढ़, पंजाब व हरियाणा में तीन दिन तक बारिश व तेज हवाएं चलेंगी। जिससे तापमान में एक बार फिर से गिरावट आएगी।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कुछ इलाकों में गर्जना और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पांच मार्च को शाम से सात मार्च की दोपहर तक मौसम खराब होने की आशंका है।
पंजाब के उत्तरी भाग और हरियाणा के दक्षिणी भाग में बसे शहरों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। चंडीगढ़ में 1 से 2 सेंटीमीटर वहीं पंजाब व हरियाणा में 3 से 4 सेंटीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है।