पंचकूला। PWD रेस्ट हाउस की तीसरी मंजिल से एक युवक ने की कूदने की कोशिश। ये हाई वोल्टेज ड्रामा करीब 3 घंटे तक चला। पंचकूला तहसीलदार व SHO ने बातचीत के जरिए युवक को मनाने की कोशिश भी की।
Read More: Big Bazaar पर कंज्सयूमर फोरम ने लगाया 5000 का जुर्माना
लेकिन तहसीलदार व एसएचओ द्वारा लिखित तौर पर कार्रवाई नहीं किए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद युवक 1.40 में खिड़की के बाहरी हिस्से कमरा नंबर 333 में आया और उसके बाद गेट खोलकर बाहर आया।
ये कहना था प्रवीन का
प्रवीन ने बताया कि रोहतक में उसके खिलाफ पुलिस ने दो रेप का पर्चा दर्ज किया है और उसके साथ पुलिस ने मारपीट भी की है और उसकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। इससे तंग आकर उसने पंचकूला में ऐसा किया। प्रवीन ने बताया कि DGP हरियाणा का ऑफिस यहां पर है और उनके संज्ञान में ये बात आए वह उचित कार्रवाई करें।
वहीं प्रवीन के पिता अमीर सिंह का कहना है उनका बेटा मानसिक तौर पर बीमार है। उसके इलाज के लिए वह उसे पंचकूला लेकर आए थे और पिछले दो दिनों से वह PWD रेस्ट हाऊस में ठहरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि उनके बेटे के खिलाफ रोहतक के थाने में कोई रेप का मामला दर्ज नहीं है।