चण्डीगढ़। बॉलीबुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जर्सी की शूटिंग कर रहे है। चण्डीगढ़ में कई अलग-अलग लोकेशन पर इस फिल्म की शूटिंग की जा रही है। जिसके लिए शाहिद कपूर फिर से एक शहर में पहुंच चुके है।
Read More: ट्राईसिटी में बारिश के साथ चली तेज़ हवाएं, तापमान में गिरावट
जर्सी फिल्म की शूटिंग के लिए इस बार शहर के फेमस गेड़ी रूट को चुना गया है। जहां शाहिद कपूर अपनी को-एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को बाइक पर बैठाकर गेड़ी रूट की सडक़ पर गेड़ी लगा रहे थे। दरअसल ये उनकी फिल्म का ही हिस्सा था।
शाहिद राजदूत बाइक चलाते नजर आए जिसमें चंडीगढ़ का ही नंबर लगा था। । ये पहली बार था कि गेड़ी रूट पर शाहिद कपूर की फिल्म की शूटिंग हुई। जिसके लिए गेड़ी रूट को पूरी तरह से खाली कर दिया गया था। फिल्म की शूटिंग तथा शाहिद कपूर को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई, जिसे शूटिंग से जुड़े क्रू मेंबर ने कंट्रोल किया।