चण्डीगढ़। कोरोना वायरस के कारण शहर तथा आसपास के इलाकों में मास्क व सेनेटाइजर की मांग बढ़ गई है। जिसके बाद कई मेडिकल स्टोर में इसकी कालाबाज़ारी भी शुरू हो गई। मेडिकल स्टोर में कीमत से दस गुना अधिक दामों पर मास्क बिकने लगे। 30 रुपये वाले मास्क को 250 रुपये में बेचा जा रहा है। प्रशासन की चेतावनी के बावजूद दाम बढ़ाये जाने पर दुकानवालों का जवाब है कि वे खुद महंगा खरीद रहे हैं तो सस्ता कैसे बेच दें।
जब प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने जांच के ऑर्डर दे दिए। जिसके बाद चण्डीगढ़ पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थी। इन टीमों ने शहर के कई मेडिकल स्टोर में जांच की लेकिन मेडिकल स्टोर द्वारा मास्क और सेनेटाइजर के बिल न मिल पाने पर भी कोई नोटिस नहीं दिया गया।
Read More: तालाब में गिरी एंबुलेंस, ड्राइवर की मौत
पहले दिन ही दो सेक्टरों के आठ दुकानों पर मास्क और सेनेटाइजर की खरीद-बिक्री में गड़बड़ी पकड़ी गई। एक भी दुकान पर मास्क और सेनेटाइजर के बिल नहीं पाए गए। ड्रग कंट्रोलर जसबीर सिंह ने बताया कि इस दौरान केपिटल मेडीकोज, जय अंबिका, लाइफ लाइन, संतोष मेडिकल, बंसल मेडिकोज, शाम मेडिकोज व केपिटल मेडिकोज पर रेंडम जांच की। इस सभी दुकानों पर मास्क और सेनेटाइजर की सेल-परचेज के रिकार्ड नहीं मिले। उन्हें चेतावनी तो दे दी गई है लेकिन इनमें से किसी दुकान को नोटिस नहीं दिया गया।
वहीं दुकानदारों का कहना है कि मास्क पर न तो एमआरपी होती है न ही कोई ऐसा रिकॉर्ड जिससे उसकी मौजूदा कीमत का आंकलन किया जा सके।