चण्डीगढ। तेज गति से बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चण्डीगढ़ में भी काफी सतर्कता बरती जा रही है। रेडियो एफएम व चौराहों पर स्पीकर लगाकर लोगों को कोराना वायरस के प्रति सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है। अब तक कोरोना वायरस का कोई मरीज चण्डीगढ़ में नहीं मिला है। लेकिन चण्डीगढ़ प्रशासन व सभी सरकारी हॉस्पिटल में कोरोना से जुड़े मरीजों के ईलाज के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
Read More: सीनियर्स द्वारा हैरास करने पर बैंक असिस्टेंट मैनेजर ने किया सुसाइड
केन्द्र सरकार की ओर से दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में चंडीगढ़ के पांच डॉक्टरों को भेजा गया है। इनमें PGI और जीएमसीएच के दो-दो और एक एपेडीमोलॉजिस्ट शामिल हैं। अब चण्डीगढ़ के PGI में ही कोरोना वायरस के सैम्पल जांच कर लिए जाएंगें। पहले PGI व अन्य सभी अस्पतालों के मरीजों को
कोरोना वायरस के सैम्पल की जांच के लिए दिल्ली भेजे जा रहे थे। लेकिन अब ये सुविधा PGI में उपलब्ध हो गई है। जिससे मरीजों का इलाज जल्द से जल्द संभव हो जाएगा।