चण्डीगढ। सेक्टर-37 के निवासी नरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की उसने अपने फर्नीचर बेचने के लिए OLX डाला था। जिसके बाद उसे एक व्यक्ति की कॉल आई, जिसने फर्नीचर खरीदने की बात कही। जिसके बाद आरोपी खरीददार ने नरेश को ऑनलाईन पेमेंट देने को कहा, और नरेश कुमार के What’sApp पर पेटीएम का एक QR कोड भेजकर कहा कि यदि आप इस QR कोड पर क्लिक करेंगें तो आपके बैंक में फर्नीचर की पेमेंट आ जाएगी। लेकिन पीड़ित नरेश कुमार द्वारा उस क्यू आर कोड पर क्लिक करने के कुछ समय बाद ही उसके बैंक अकांउट से 24,898 रुपये कट गए।
Read More: सीनियर्स द्वारा हैरास करने पर बैंक असिस्टेंट मैनेजर ने किया सुसाइड
नरेश कुमार ने इसकी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल को दी। जहां से मामला चंडीगढ़ साइबर सेल के पास आया। चंडीगढ़ साइबर सेल ने प्रारंभिक जांच के आधार पर सेक्टर-39 थाना में मामला दर्ज किया। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।