पंचकूला। गैरकानूनी गर्भपात व रुपए लेने के मामले में फंसी डॉक्टर पूनम भार्गव का मामला रोज नया मोड़ लेता जा रहा है। डॉ पूनम भार्गव का जिस टीम ने स्टिंग ऑपरेशन किया था उस टीम ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया नया खुलासा। साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल की मामले की जांच कर रही जांच कमेटी और पुलिस पर किए सवाल खड़े।
स्टिंग ऑपरेशन करने वाली टीम का कहना है कि गैरकानूनी गर्भपात मामले में पूनम भार्गव के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत धाराएं नहीं लगाई गई हैं। स्टिंग ऑपरेशन करने वाले अमनदीप और विनय अरोड़ा ने गायनी डॉक्टर पूनम भार्गव के पति पर भी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
Read More: महिला पर कर रहा था चाकू से वार, 7 महीने की बच्ची के सिर पर लगा चाकू
उन्होंने डॉ पूनम भार्गव के ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी करते हुए कहा कि डॉ पूनम भार्गव ने गैरकानूनी गर्भपात करने एवज में जो 20 हज़ार रुपए मांगे थे उसमें से 8 हज़ार रुपए उन्हें दे दिए गई थे। जिस पर डॉक्टर पूनम भार्गव ने बकाया 12 हज़ार रुपए उनके पति डॉ अनुज भार्गव को देने की बात कही थी।
डॉक्टर पूनम भार्गव के पति डॉ अनुज भार्गव पर भी FIR की मांग
मामले में शिकायतकर्ता अमनदीप व विनय अरोड़ा ने दावा किया है कि डॉक्टर पूनम भार्गव के इस गोरखधंधे में उनके पति डॉ अनुज भार्गव भी शामिल हैं। इसलिए उनका नाम भी FIR में शामिल होना चाहिए और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही स्टिंग ऑपरेशन करने वाली टीम ने एक और खुलासा करते हुए नागरिक अस्पताल और सरकारी डिस्पेंसरी की दो महिला डॉक्टरों पर भी लगाए गंभीर आरोप।
महिला डॉक्टर दिक्षा ठाकुर पर आरोप लगाते हुए स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो किया जारी। अमनदीप और विनय अरोड़ा ने बताया कि वो डॉक्टर पूनम भार्गव का स्टिंग ऑपरेशन करने से पहले सेक्टर 16 की डिस्पेंसरी में गए थे। जहां उन्हें महिला डॉक्टर दिक्षा ठाकुर मिली थी। जिसने उन्हें सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल की गायनी डॉक्टर पूनम भार्गव के पास नहीं बल्कि अस्पताल की ही गायनी डॉक्टर संगीता के पास भेजा था। और वहां भेजने से पहले डॉ दिक्षा ठाकुर ने डॉक्टर संगीता से बात भी की थी और एमटीपी करने के बारे पूछा था।
वहीं जब वे नागरिक अस्पताल में एमटीपी करवाने पहुंचे तो उन्हें वहां डॉक्टर संगीता की बजाये डॉक्टर पूनम भार्गव मिल गई। जिसका स्टिंग ऑपरेशन हुआ था। वह इस पूरे मामले में नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने जांच करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस वीडियो के मिलने पर वह इस मामले में जांच करेंगे। और उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
वहीं इस मामले में स्टिंग ऑपरेशन करने वाले अमनदीप और विनय अरोड़ा ने अपने ऊपर लगे एक्सटॉर्शन के आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है। पंजाब के संगरूर जिले में और हरियाणा के करनाल जिले में इनके खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस अभी तक चालान पेश नहीं कर पाई है और उन्हें वहां भी गलत तरीकों से फंसाया गया है।