चण्डीगढ़। शहर को पूरी तरह से स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हर एक विभाग में ज़ोरो से बदलाव किए जा रहे हैं। जिससे शहर को जल्द से जल्द पूरी तरह से स्मार्ट सिटी बनाया जा सके। स्मार्ट सिटी से जुड़ा एक और फैसला चण्डीगढ़ प्रशासन द्वारा किया गया है। जिसके अनुसार अप्रैल के पहले महिने से शहर के सभी बिल्डिंग प्लान को ऑनलाईन ही अप्रूवल मिल जाएगा। अब लोगों को अपनी बिल्डिंग अप्रूव कराने के लिए बार-बार बिल्डिंग ब्रांच के चक्कर नहीं काटने पडेंगें।
पीडब्ल्यूएचसी (PWHC) कंपनी को 11 करोड़ में किया अलॉट
इसके लिए प्राइस वाटर हाउस कूपर प्राइवेट लिमिटेड (पीडब्ल्यूएचसी) कंपनी को 11 करोड़ 49 करोड़ में अलॉट किया है। इसके लिए चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 15 करोड़ का टेंडर काॅल किया था। इसमें 3 कंपनियां आई थीं। इनमें लोएस्ट कंपनी को काम अलॉट किया गया।
शहर के बिल्डिंग प्लान अप्रैल के पहले वीक से ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (ओबीपीएएस) से सेंक्शन करना शुरू कर देगी। इस संबंध में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के ऑफिस में प्रैक्टिस आर्किटेक्ट के लिए 17, 18 और 19 मार्च को दोपहर 3 बजे तक ट्रेनिंग प्रोग्राम होंगे। ये ट्रेनिंग इसलिए दी जा रही है ताकि ऑनलाईन सिस्टम को हैंडल करने में कोई दिक्कत न हो पाए, और लोगों को इसकी पूरी सुविधा दी जा सके। आर्किटेक्ट 16 मार्च शाम 5 बजे तक ई मेल के जरिए smartcity.chd.@nic.in पर अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।