चण्डीगढ़। कुछ दिन पहले इंग्लैंड से लौटी युवती को कोरोना टेस्ट रिर्पोट पॉजिटिव आने के बाद से पूरे शहर में दहशत को माहौल है। इंग्लैंड से लौटी इस 23 वर्षीय सेक्टर 21 की निवासी ने पिछले कुछ दिनों में लगभग 119 लोगों से सम्पर्क किया था। जिनकी तलाश की जा रही है ताकि शहर को कोरोना की चपेट में आने से रोका जा सके। साथ ही इस युवती के पूरे परिवार को कड़ी निगरानी में रखा गया है।
युवती के ट्रेसिंग कांटेक्ट के अनुसार रविवार से बुधवार तक वह 119 लोगों के संपर्क में आ चुकी थी। वह लोग कितने और लोगों के संपर्क में आए हैं, इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। अब प्रशासन सभी की ट्रेवल हिस्ट्री निकालने में जुटा है। प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार, युवती तीन दिन तक शहर के कई लोगों के संपर्क में रही। माता-पिता, भाई, घर में काम कर रहे नौकर, ड्राइवर, माली आदि को च्फर्स्ट बाउंड्री लिस्टज् में रखा गया है।
एडवाजर मनोज पारिदा ने की अपील
एडवाजर मनोज पारिदा ने शहरवासियों से अपील कर कहा कि जो भी इस युवती के सम्पर्क में आए है। वे सभी लोग अपनी जांच करवाएं। स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार गुप्ता ने कहा की कोरोना से पीड़ित चंडीगढ़ की 23 वर्षीय युवती की स्थिति फिलहाल बेहतर है। वह 99 फीसदी रिकवर कर चुकी है। गुरुवार को युवती ने कहा कि वह ठीक है और घर जाना चाहती है लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर अभी उसे की जीएमसीएच-32 में ही रखा गया है।
हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने पीड़ित परिवार के घर को पूरी तरह से सेनेटाइज करने के साथ आसपास के एरिया को भी गुरुवार सुबह सेनेटाइज किया है। युवती के संपर्क में आए119 लोगों को 14 दिन के लिए घरों में रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
चंडीगढ़ प्रशासन ने एहतियात के तौर पर घर में साथ रह रहे युवती के पिता, भाई, मेड, कुक, गार्डनर और ड्राइवर के सैंपल लेकर पीजीआई में जांच के लिए भेज दिए हैं जिनकी रिपोर्ट आने वाली है। तब तक युवती के आवास के इर्द-गिर्द पुलिस ने बेरिकेडिंग कर सुरक्षा के प्रबंध किए हैं।