Home » Others » COVID-19 के हरे पोस्टर देखकर न घबराय

COVID-19 के हरे पोस्टर देखकर न घबराय

पंचकूला प्रशासन द्वारा विभिन्न सेक्टरों में कई घरों के बाहर लगाए गए COVID 19 के होम क्वॉरेंटाइन के बोर्ड को देखकर किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है।

यह सभी वह मामले हैं जो विदेश से यात्रा करके लौटे हैं और जिन्हें 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।

इसलिए इन सभी सूचना बोर्ड पर COVID 19 के संदिग्ध केस का नाम, होम क्वारंटाइन की अवधि का समय व घर में रहने वाले लोगों की संख्या सहित प्रशासन का हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है।

यह कोरोनावायरस के पॉजिटिव केस नहीं हैं।

लेकिन एहतिहातन तौर पर इन सभी घरों के बाहर यह बोर्ड इसलिए लगाए गए हैं कि लोग इन घरों में ना जाएं और इन घरों में रहने वाले लोगों से संपर्क न करें।

लोगों में इस तरह की अफवाह न फैलाएं की ये कोरोनावायरस से ग्रसित यानी COVID 19 पॉजिटिव मामले हैं।

समझदार बने, डरे नहीं और अफवाह न फैलाएं।