Home » Others » LockDown के बावजूद पंचकूला में खुले है शराब के ठेके

LockDown के बावजूद पंचकूला में खुले है शराब के ठेके

जब सरकार ही बन जाए साकी तो शराबी कैसे करें लॉक डाउन का पालन? हरियाणा सरकार का लॉक डाउन के दौरान शराब के ठेकों को खुले रखने का फैसला बना चर्चा का विषय। जहां एक तरफ शराबियों की मौज है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की जनता सोशल मीडिया पर इस फैसले की जमकर कर रही है निंदा। पंचकूला में भी खुले दिखे शराब के ठेके। हरियाणा सरकार के आदेशों पर लॉक डाउन के दौरान भी खुले हुए हैं शराब के ठेके। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के संक्रमण यानी COVID 19 महामारी की गंभीरता को देखते हुए पूरे देश में लॉक डाउन के आदेश दिए हैं। और सभी राज्य सरकारों से लॉक डाउन की पालना सख्ती से करवाने के भी निर्देश दिए हैं। लेकिन इन दिनों हरियाणा की मनोहर सरकार अपने अजब-गजब फैसले को लेकर चर्चा में बनी हुई है। जहां एक और लॉक डाउन के दौरान केवल जरूरी सुविधाएं मसलन राशन, दवाई, सब्जी, फल, दूध, पेट्रोल पंप, बैंक सेवाएं और स्वास्थ्य सेवाएं खुले रखने की इजाजत दी गई है। वहीं हरियाणा सरकार ने अपने चौंकाने वाले फैसले के तहत इन जरूरी सामान के साथ-साथ शराब के ठेकों को भी खुले रखने के छूट दी है। और ऐसे कई लोग दिखे जो अपने घरों से बाहर भी कोई और जरूरी सामान नहीं बल्कि शराब लेने ठेकों पर पहुंच रहे हैं। काबिलेजिक्र है कि सरकार के इस फैसले की प्रदेश की जनता द्वारा सोशल मीडिया व कई अन्य माध्यमों से जमकर निंदा की जा रही है।