Home » Videos » पंचकूला में स्टाफ नर्स के कोरोना पॉजिटिव

पंचकूला में स्टाफ नर्स के कोरोना पॉजिटिव

पंचकूला के स्टाफ नर्स में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पंचकूला में यह COVID-19 का दूसरा मामला है। कोरोना ग्रस्त स्टॉफ नर्स को सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

CMO डॉ जसजीत कौर ने फोन पर की स्टॉफ नर्स में कोरोना ग्रस्त होने की पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव स्टॉफ नर्स को करीब 10 दिन पहले कोरोना के हल्के लक्षण होने के चलते होम क्वॉरेंटाइन किया गया था।

महिला की तबियत अचानक 2 दिन पहले बिगड़ गयी और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जांच के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आने पर महिला स्टाफ नर्स में कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टाफ नर्स को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। उनके परिवार व संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है।उनके भी सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे।

पंचकूला का यह दूसरा कोरोना पॉजिटिव मामला है। इससे पहले पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित खड़ग मंगोली निवासी महिला पाई गई थी कोरोना पॉजिटिव।