चण्डीगढ़। शहर की सेक्टर-26 की मंडी को अब से लाॅकडाउन के दौरान वैकल्पिक रूप से खोला जाएगा। यानि एक दिन में मंडी की आधी दुकाने ही खुलेंगी और बाकी आधी दुकाने अगले दिन खुलेंगी।
ये निर्देश यूटी प्रशासन द्वारा दिए गए है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग मेंनटेन रहे और लोग सब्जी या अन्य समान के लिए भीड़ न इक्ट्ठी हो।
ये आदेश 2 अप्रैल से लागू होंगे और अगले आदेशों तक लागू रहेंगे। एक बार में मंडी में प्रवेश करने वाले रिहर्स की संख्या प्रतिबंधित होगी। यह संख्या जमीनी स्थिति के अनुसार दिन.प्रतिदिन के आधार पर तय की जाएगी।
यह आदेश मंडी में व्यक्तिगत ग्राहकों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाता है। किसी भी कार को मंडी में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। मंडी रोजाना 3 घंटे के लिए बंद रहेगी जिसमें नगर निगम रोजाना पूरी तरह से सफाई व्यवस्था करेगा। आगे के आदेश में किसी को भी बिना मास्क के मंडी के अंदर प्रवेश करने या स्थानांतरित करने की अनुमति नहीं है।