पंचकूला। दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल हुए कई लोगों के कोरोना टेस्ट पाॅसिटिव आने के बाद से यूटी पुलिस ने शहर में तलाशी अभियान शुरू किया था। जिसके बाद पुलिस द्वारा ऐसे 5 लोगों की पहचान की जा चुकी है जो इस जमात में शामिल होकर शहर में वापिस लौटे थे।
ये पांचों लोग 17 मार्च को चंडीगढ़ एक्सपै्रस द्वारा शहर में पहुंचे थे। पहचान के बाद इन्हें मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया। यूटी पुलिस के अनुसार मनीमाजरा के माता राज कौर गुरुद्वारा के निवासी एक व्यक्ति ने राजस्थान के जयपुर के मोबिना मस्जिद रामगंज में जमात में भाग लिया था।
नूरानी मस्जिदए बापू धामए सेक्टर 26 चंडीगढ़ के परिसर में रहने वाले 15 व्यक्ति अपने अध्यक्ष के साथ पहचाने गए। वे तबलीगी जमात से ताल्लुक रखते हैं। जिसके बाद अन्य लोगों की तलाश अभी भी जारी है, ताकि ये संक्रमण उन लोगों द्वारा अन्य लोगों में फैलने से रोका जा सके।