चण्डीगढ़। शहर में 3 और मोहाली के 1 मरीज ने जीती कोरोना से जंग। स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौटे। इस समय पूरा देश कोरोना वासयर जैसी महामारी से जंग लड़ रहा है। देश के हर व्यक्ति में दिल में इस महामारी की वजह से डर बैठ गया हैं। देश में हर एक कोने से कोरोनावायरस से जुड़ी तरह-तरह की खबरे आ रही है। जिससे हर जगह एक नेगेटिविटी फैली हुई है।
देश में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हजार के पार हो चुकी है। शनिवार को मौतों का आंकड़ा भी 100 के करीब पहुंच गया।
ऐसे में चण्डीगढ़ से एक राहत भरी खबर आई हैं। शहर में 3 कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके है।शनिवार को जीएमसीएच 32 में भर्ती सेक्टर 30बी निवासी कोरोना पॉजिटिव युवक और 21डी निवासी 45 वर्षीया महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
दोनों की रिपीट टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनसे पहले PGI में भर्ती यूके से आई सेक्टर 34 निवासी डॉक्टर को शुक्रवार की रात को डिस्चार्ज किया गया था। बता दें कि अब तक चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव 18 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 3 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
डाॅक्टर्स ने फूल देकर किया डिस्चार्ज
कोरोना वायरस से जंग जीतने की जितनी खुशी कोरोना के मरीज को थी। उतनी ही खुशी हाॅस्पिटल के मेडिकल स्टाफ में भी नजर आई। इसीलिए डाॅक्टर्स ने कोरोना के मरीजों को डिस्चार्ज करते वक्त उन्हें फूल देकर खुशी के वापस घर भेजा।
मरीजों ने मेडिकल स्टाफ की सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए सैल्यूट किया।