चंडीगढ़। सेक्टर 26 में अनाज बाजार अब प्रत्येक सोमवार को बंद रहेगा। अधिकारी पूरे बाजार की सफाई करेंगे। इस प्रकार प्रशासन की बसों द्वारा सब्जियों और फलों का वितरण नहीं होगा। अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में वे मंडी खोलने की योजना पर विचार कर सकते हैं।
सलाहकार मनोज परिदा ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है कि सेक्टर-26 मंडी को सेनिटाइज करने की जरूरत है, इसलिए एक दिन तक सब्जियों और फल की सप्लाई यहां से नहीं होगी। प्रशासन की ओर से जो इस समय सीटीयू बस से सब्जियों और फल की सप्लाई जा रही है।
वह भी सोमवार को बंद रहेगी, जबकि बाजारों में रिटेल की सब्जी की दुकानें खुली रहेगी और रिहायशी इलाकों में जो रेहड़ी-फड़ी वाले सब्जी बेचने के लिए आ रहे हैं वह आएंगे और ऑनलाइन भी सर्विस जारी रहेगी।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यूटी प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। शहर को सैनिटाइज करने के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग पर अधिकारी पूरा जोर दे रहे हैं। सेक्टर-26 स्थित ग्रेन मार्केट परिसर का सबसे ज्यादा प्रयोग होने के कारण काफी गंदगी हो रही है। प्रतिदिन मंडी खुलने के कारण साफ सफाई में काफी दिक्कतें मार्केट कमेटी और नगर निगम को आ रही थी।
इन्हीं सब दिक्कतों को देखते हुए अब मार्केट कमेटी ने एक दिन साप्ताहिक बंदी का निर्णय किया है। इसके लिए सोमवार को दिन तय किया गया है। इस दिन मंडी परसिर में साफ सफाई के साथ ही पूरे परसिर को सैनिटाइज करने का कार्य किया जाएगा।