Home » Others » चण्डीगढ़ के 5 मरीज डिस्चार्ज, पिछले 4 दिनों में नहीं आया कोई पाॅजिटिव केस

चण्डीगढ़ के 5 मरीज डिस्चार्ज, पिछले 4 दिनों में नहीं आया कोई पाॅजिटिव केस

चण्डीगढ़। जहां पूरा देश कोरोना वायरस की चपेट में धीरे-धीरे फंसता जा रहा है। वहीं चण्डीगढ़ में राहत भरी खबर सुनने को मिली पिछले 4 दिनों से शहर मेें कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है।

जो कि शहर के लिए काफी अच्छी बात है। पिछले 15 दिनों से कोरोना वायरस से जूझ रहे 13 रोगी अब खतरे से बाहर हैं। सोमवार को इन रोगियों के फिर से सैंपल लिए गए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिन रोगियों के दूसरी बार सैंपल नेगेटिव पाए गए उन्हें आज रात या कल सुबह डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

Read More: कोरोना से पीड़ित 81 साल की बुजुर्ग महिला के ठीक होने पर मिला हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

उधर चंडीगढ़ से सटे मोहाली जिले में तेजी से पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। मोहाली शहर के बिल्कुल पास होने के कारण जो चिंताजनक है। ऐसे में चंडीगढ़ में भी एहतियात बरती जा रही है। वहीं लॉकडाउन के दौरान शहरवासियों का मिल रहा सहयोग भी मरीजों की संख्या पर काबू पाने में सहायक साबित हो रहा है।

अब तक 5 मरीज ठीक होकर घर लौटे

2 अप्रैल को यूके से लौटी कोेराने पॉजिटिव महिला डॉक्टर ठीक होकर घर लौटी थी। उसके बाद 4 अप्रैल शनिवार को सेक्टर-21 निवासी पहली कोरोना पॉजिटिव मरीज युवती की 48 वर्षीय मां के अलावा दुबई से लौटे कोरोना पॉजिटिव युवक को GMCH-32 से छुट्टी मिली थी।

वहीं GMCH-18 में भर्ती मोहाली के सेक्टर-69 निवासी कोरोना पीड़ित एक युवक को भी स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई थी। वहीं 5 अप्रैल रविवार सेक्टर-21 निवासी पहली कोरोना पॉजिटिव युवती के दोस्त और भाई को भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस तरह चंडीगढ़ में अब तक 5 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।