Home » Videos » वेतन में से 1 साल के लिए 30 फीसदी की कटौती के फैसले को सांसदों ने सराहनीय बताया

वेतन में से 1 साल के लिए 30 फीसदी की कटौती के फैसले को सांसदों ने सराहनीय बताया

चंडीगढ़। केंद्रीय मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद द्वारा सांसदों के वेतन में एक साल के लिए 30 फीसदी की कटौती के फैसले को सराहनीय बताते हुए हरियाणा के कई सांसदों ने कोरोना संकट से उबरने के लिए इसे अच्छी पहल बताया है। रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा व फरीदाबाद से सांसद कृष्ण पाल गुर्जर के साथ ही हिसार से सांसद बृजेन्द्र सिंह ने भी केन्द्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया।

हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि सांसद निधि के पैसों का इससे अच्छा इस्तेमाल नहीं हो सकता। केंद्र सरकार का यह फैसला साहसिक और स्वागत योग्य है। कोरोना से जंग में सभी सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं। कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये फैसला ऐतिहासिक और सराहनीय है। हम इस फैसले का स्वागत करते हैं। देश को आज इस प्रकार के निर्णय की आवश्यकता थी।