Home » Videos » पंचकूला में 200 से ज़्यादा गावँ हुए सील

पंचकूला में 200 से ज़्यादा गावँ हुए सील

पंचकूला। पंचकूला में 200 से ज़्यादा गावँ हुए सील। चौंकाने वाली बात यह है कि गांव को सील किए जाने की प्रक्रिया पुलिस या प्रशासन ने नहीं की बल्कि खुद गांव के युवाओं ने की है।

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोनावायरस को लेकर दिखी ज्यादा जागरूकता व समझदारी। लॉक डाउन के नियमों का पूर्णतया पालन किया जा रहा है ग्रामीण इलाकों में। जबकि सेक्टरों में लोग लॉक डाउन के नियमों की उड़ाते दिखे धज्जियां।

पंचकूला के गांव में मेन रोड से लगे गांव की एंट्री और एग्जिट पर गांव के युवाओं ने लगाए नाके। पुलिस ने प्रशासन को सौंपी 200 से ज्यादा गांव की रिपोर्ट। रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे।

सर्वे रिपोर्ट में बताया गया कि शहरी इलाकों के मुकाबले ग्रामीण इलाके ज्यादा चौकस हैं। गांवों में ज्यादा समझदार लोग हैं। जो अपने समाज के लिए खड़े हो रहे हैं और सभी गांव में ड्यूटी लगाई गई हैं।

गांव में लगे नाकों पर युवा न केवल खुद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग करते नजर आए बल्कि गांव में आने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जाती है।

अनावश्यक रूप से गांव में आने वाले और जाने वालों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। जबकि जरूरी कारणों के चलते गांव में आने व जाने वाले लोगों को हैंड सैनिटाइजर, मास्क दिया जाता है और उनके वाहनों को भी स्प्रे के द्वारा सैनिटाइज किया जाता है।

कोरोना वायरस के कारण पंचकूला में लॉक डाउन है। जगह-जगह पर पुलिस को लगाया गया है। लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। गाड़ियों के चालान किए जा रहे हैं कुछ को इंपाउंड किया जा रहा है। तो 40 के करीब लोगों को पर मामले दर्ज किए गए हैं।

लेकिन इस बीच ग्रामीण इलाकों में COVID 19 के प्रति ज्यादा जागरूक नज़र आए। पंचकूला के करीब 200 गांवों को सील कर दिया गया है। यहां किसी के भी आने जाने पर पूरी तरह से पाबंदी है। किसी को भी गांव से बाहर मेन रोड पर न तो बाहर जाने दिया जाता और न ही किसी को एंटर करने दिया जा रहा है।

पंचकूला के रामगढ़, बरवाला, रायपुररानी, मोरनी व पिंजौर के गांव में इसी तर्ज पर रोजाना दिन-रात नाके लगाए गए हैं। इन नाकों की रिपोर्ट पंचकूला प्रशासन को भी दी गई है।जिसमें सभी गांवों की पंचायतों की ओर से इस बारे में बताया गया है। पंचकूला पुलिस व जिला प्रशासन को ग्रामीण इलाकों में युवाओं द्वारा लगाए गए इन नाकों से मिल रही है बड़ी मदद।