पंचकूला। सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना ग्रस्त दो महिला मरीजों की ताज़ा रिपोर्ट आई नेगेटिव। अस्पताल प्रशासन ने ली राहत की सांस।
दोनों कोरोना ग्रस्त महिला मरीजों की हालत में हो रहा है काफी सुधार। हालांकि एहतियातन अभी भी दोनों कोरोना महिला मरीजों को आइसोलेशन में ही रखा जाएगा। इन दोनों कोरोना पॉजिटिव मामलों में से एक महिला पंचकूला के सेक्टर 1 के खड़ग मंगोली निवासी है जोकि पंचकूला का पहला पॉजिटिव मामला सामने आया था।
जिसे चंडीगढ़ में इंग्लैंड से लौटी युवती की मसाज करने से कोरोना का संक्रमण हुआ था। वहीं दूसरा मामला नागरिक अस्पताल की स्टाफ नर्स का है जो पहली कोरोना महिला मरीज की तीमारदारी में आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी पर तैनात थी और ड्यूटी के दौरान ही संक्रमित महिला मरीज से महिला स्टाफ नर्स को कोरोना संक्रमण हुआ था।
काबिलेजिक्र है कि वीरवार को पंचकूला में कोरोना के 3 नए पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद पंचकूला स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था। लेकिन अब करोनाग्रस्त दोनों महिला मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इसे बड़ी राहत कहा जा सकता है।