Home » Videos » पंजाब में कर्फ्यू को 30 अप्रैल तक बढ़ाया

पंजाब में कर्फ्यू को 30 अप्रैल तक बढ़ाया

पंजाब। कोरोनावायरस संकट से निपटने के लिए पंजाब में कर्फ्यू को 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया है। कैबिनेट की बैठक में ये फैसला किया गया। ओडिशा के बाद पंजाब दूसरा राज्य है, जहां कर्फ्यू का समय बढ़ाया गया है। इधर, देश में कोराना संक्रमण के मरीजों की संख्या 6 हजार 939 हो गई है। आज 190 नए मामले सामने आए।

देश में 1 अप्रैल को 2 हजार 59 संक्रमित थे। तब से अब तक 4 हजार 851 मरीज बढ़े हैं। यानी, 10 दिन में ही कोरोना संक्रमण के मामलों में 70% की बढ़ोतरी हुई है। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी देश में कुल संक्रमितों की संख्या 6 हजार 761 है। इनमें से 6 हजार 39 का इलाज चल रहा है। 515 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 206 की मौत हुई।

वहीं आज राजस्थान-57, मध्यप्रदेश-36, जम्मू-कश्मीर-23, गुजरात-21, महाराष्ट्र-16, कर्नाटक-10, पश्चिम बंगाल-13, हरियाणा-5, ओडिशा-4, आंध्रप्रदेश और बिहार में 2-2, झारखंड-1 मरीज मिले।