चण्डीगढ़। चण्डीगढ़ पिछले एक सप्ताल से कोई भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया था लेकिन 1 हफ्ते बाद सेक्टर-37 में रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद शहर में एक बार फिर सनसनी फैल गई थी। अब उस व्यक्ति की 8 साल की बेटी और सास भी कोरोना की चपेट में आ गए है।
जिन्हें सेक्टर-16 के हाॅस्पिटल में आइसोलशन वार्ड में रखा गया है। डाॅक्टरों द्वारा व्यक्ति की पत्नी व हालाहीं में जन्मी 24 दिन की छोटी बेटी की भी जांच की गई थी। जिसके बाद 24 दिन की बच्ची की रिपोर्ट नेगिटिव आई है, जिससे थोड़ी महसूस हुई। लेकिन अभी व्यक्ति की पत्नी की रिपोर्ट आना बाकी है।
इसी के साथ ही अब तक शहर में अब तक कोरोना वायरस से 21 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से 14 कोरोना पॉजिटिव पेशेंट पीजीआई चंडीगढ़ के नेहरू एक्सटेंशन सेंटर के और जीएमसीएच 16 के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट है। जबकि शहर में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 7 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।