भारत में लॉक डाउन के दौरान विदेशियों को गंगा तट पर घूमना पड़ा भारी। पुलिस ने 500 बार ‘I am Sorry’ लिखवाकर छोड़ा। ‘आई एम सॉरी’ लिखने वालों में अमेरिका, मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और इजराइल के नागरिक शामिल थे। पुलिस का मानना है कि इस तरह की सजा ज्यादा प्रभावी होती है।
इन विदेशियों में गंगा के किनारे बैठ कर ही कागज़ पर ‘आई एम सॉरी’ लिखा जिसके बाद इन्हे वह से जाने दिया गया।