चण्डीगढ़। हर साल स्कूल के बच्चों को गर्मियों की छुट्टियां जून के महिने में दी जाती है। लेकिन इस बार पहले से कोरोना के चलते मार्च से शहर के सभी स्कूल बंद है। बड़ी क्लासेस के रिजल्ट की स्कूल खुलने तक रोक दिए गए है।
अब चण्डीगढ़ के शिक्षा निदेशक रूबिंदर जीत सिंह बराड़ ने एक मीटींग के बाद ये फैसला लिया है कि शहर के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों की गर्मियों की 15 अप्रैल से लेकर 15 मई तक होंगी। प्रशासन ने प्राइवेट स्कूलों को भी छुट्टियां घोषित करने के लिए कहा है।
हालांकि पहले अपै्रल में ऑनलाइन क्लास की शुरूआत की गई थी। ताकि बच्चों की पढ़ाई का समय बर्बाद ने हो और वे घर बैठे ही पढ़ाई चालू रख सके लेकिन ये फैसला लगभग फ्लोप होता हुआ नजर आया क्योंकि हर सभी बच्चें इस सुविधा को पाने में सक्षम नहीं हो पाए।
जिस कारण शिक्षा विभाग ने फैसला किया की वह इस बार पहले गर्मियों की छुट्टियों घोषित कर रहे है। 15 मई के बाद यदि कोरोनावायरस संक्रमण पर काबू पा लिया जाता है तो स्कूल व्यवस्थित ढंग से चालू कर दिए जाऐंगें।