पंचकूला। शहर में एक ही परिवार के 9 सदस्यों की कोरोना पोजिटिव रिर्पोट आने के बाद प्रशासन में खलबली मच गई। जिसके बाद प्रशासन ने शहर में पुलिस को और अधिक सख्ती बरतने के आदेश दे दिए।
पंचकूला में सेक्टर-15 को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। साथ ही ड्रोन द्वारा सेक्टर-15 के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। ताकि लोगों को घरों से बाहर न निकलने दिया जा सके।
सरकार के आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। एक अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 78 केस दर्ज किए गए हैं। बुधवार को नाकाबंदी के दौरान जिला पंचकूला में 1570 वाहनों को चैक करते हुए 81 वाहनों के चालान किए गए।
Read More: CORONA Positive Woman Hides Travel History, Visited Panthankot To Attend Funeral
बाद क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए स्विगी डिलीवरी मैन और स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। सेक्टर 15 में खाद्य एवं पूर्ति विभाग के निरीक्षक बलविन्द्र सिंह के मोबाइल 9988515282 एवं निरीक्षक सुनील कुमार के मोबाइल 9988489058 को सुपरविजन के लिए नियुक्त किया गया है। दोनों सुपरवाइजर आवश्यक सेवाओं की होम डिलीवरी करवाना सुनिश्चित करेंगे।