Home » Videos » सरकारी आदेश के बावजूद लॉकडाउन में फीस मांग रहे कई प्राइवेट स्कूल

सरकारी आदेश के बावजूद लॉकडाउन में फीस मांग रहे कई प्राइवेट स्कूल

पंचकूला। लाॅकडाउन के कारण इस समय हरियाणा के सभी सरकारी व प्राईवेट स्कूल बंद है। कोरोना के बढ़ते संकट की वजह से ऐसा किया गया है। हरियाणा सरकार द्वारा निर्देश जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि लाॅकडाउन के दौरान कोई भी सरकारी या प्राईवेट स्कूल बच्चों के फीस नहीं वसूलेगा। लेकिन सरकारी निर्देशों के बावजूद भी कई प्राईवेट स्कूलों की ओर से मना करने के बाद भी बच्चों के पेरेंट्स से स्कूल की फीस भरने का दवाब डाल रहे है।

कई पेरेंट्स की शिकायत आई है कि उनके मोबाइल पर स्कूल के तरफ से मैसेज आ रहे है। जिसमें वह ऑनलाइन फीस डालने को कह रहे है। पेरेंट्स द्वारा इसकी शिकायत के बावजूद भी प्रशासन की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है। न ही किसी प्रकार की कोई मदद की गई है।

वहीं प्राईवेट स्कूल लगातार मैसेज करके पेरेंट्स पर फीस जमा कराने का दबाव डाल रहे है। जिससे बच्चों के माता-पिता काफी परेशान है। प्राईवेट स्कूलों द्वारा बच्चों की अप्रैल , मई व जून की फीस मांगी जा रही है। साथ ही स्कूल फीस वसूलने के लिए पेरेंट्स को 5 से 10 परसेंट डिस्काउंट देने का लालच भी दे रहे है। जबकि सरकार की तरफ से स्कूलों से फीस न वसूल किये जाने के निर्देश दिए गए है।

वहीं DEO उर्मिला रोहिल्ला ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया गया था कि कोई भी स्कूल लाॅकडाउन के दौरान बच्चों के पेरेंट्स पर फीस का दवाब नहीं डाल सकते है। यदि कोई फीस जमा कर सकता है तो करें, अन्यथा जो नहीं कर सकते उनसे फीस मांगी नहीं जाएगी। लेकिन उन्हें आॅनलाइन क्लासिस में पढ़ाया जरूर जाएगा।