पंचकूला। पिछले दिनों जमात कें शामिल होकर आए जमातियों के कारण पूरे देश में तनाव का माहौल बन गया था क्योंकि ज्यादातर जमाती की कोरोना रिर्पोट पाॅजिटिव पाई गई थी। सिर्फ जमाती ही नहीं इन जमातियों के संपर्क में आने के कारण कई लोग कोरोना के शिकार हो गए। जिस कारण कोरोना के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ गई थी।
ऐसे में पंचकूला प्रशासन ने शहर में मिले जमातियों को अपनी गिरफ्त में लेकर नाडा साहिब और मौली गांव के नवोदय विद्यालय के सेंटर में क्वांरटीन कर दिया था। ताकि आगे इस वायरस को बढ़ने से रोका जा सके।
लेकिन बीते दिन इन जमातियों के क्वारंटिन किए गए सेंटर में हंगामा कर दिया। वे वहां निगरानी कर रही पुलिस पर भड़क गए। जमातियों का कहना है कि उनकी क्वारंटिन की समयावधि अब पूरी हो चुकी हैं। जिसके बाद उन्हें घर जाने के लिए छोड़ दिया जाना चाहिए। लेकिन पंचकूला प्रशासन ने ऐसा करने से मना कर दिया। जिसके बाद वहां मौजूद जमाती गुस्सा हो गए और उन्होंने सेंटर के गेट को अंदर से बंद कर लिया। साथ ही खाना खाने से भी मना कर दिया।
इसकी सूचना पर थाना चंडीमंदिर के प्रभारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन जमातियों ने सेंटर के गेट को अंदर से बंद कर लिया। जमाती लगातार उन्हें क्वारंटीन सेंटर से छोड़ने की मांग करते रहे।
समझाने के लिए परिवार वालों को बुलाना पड़ा
पुलिस द्वारा समझाने बुझाने पर भी वे नहीं माने और सेंटर का गेट भी अंदर से बंद रखा। इस कारण पुलिस को उनके करीबियों को मौके पर बुलाना पड़ा। करीबियों के समझाने बुझाने के बाद जमाती शांत हुए। दरअसल जमातियों को क्वारंटीन की समयावधि पूरी होने पर भी न छोड़ने का कारण उनमें से अब तक छह लोगों का कोरोना वायरस से संक्रमित होना है।