मोहाली में कोरोना के 4 नए पॉजिटिव केस सामने। मोहाली में कोरोना से पीड़ितों की गिनती 61 हुई। आज मोहाली में कोरोना वायरस के 4 नए पीड़ित सामने आए हैं यह व्यक्ति उस व्यक्ति के संपर्क में थे जो चंडीगढ़ में पीजीआई में काम करता था उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों के टेस्ट किए गए थे जिनमें से चार लोगों की आज रिपोर्ट आई है जो कि पॉजिटिव पाए गए हैं ।
यह सभी लोग नया गांव के रहने वाले हैं और इसके साथ ही जो मोहाली पहले से ही पंजाब में हॉटस्पॉट बना हुआ है अब कोरोना पीड़तों की गिनती 57 से बढ़कर 61 हो गई है जिसके चलते यह भी बात है कि यह जिला पंजाब के सेहत मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू का होमटाउन भी है और इसके बावजूद भी यहां पर लगातार कोरोना पीड़ितों की गिनती बढ़ती जा रही है और हर रोज नए केस सामने आ रहे हैं ।
यह जो 4 नए मामले सामने आए हैं इनके टेस्ट किए गए थे और शुक्रवार को इनके टेस्ट किए गए थे और आज इनकी रिपोर्ट आई है जो के पॉजिटिव पाई गई है अब मोहाली में कुल गिनती 61 हो गई है ।