Home » Others » पत्रकार के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार की अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने की निंदा

पत्रकार के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार की अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने की निंदा

चण्डीगढ़। एक अखबार के पत्रकार बीते शनिवार को पैदल ही अपने ऑफिस जा रहे थे। रास्ते में उन्हें वहां तैनात पुलिस ने रोक लिए तथा उनके साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी।
पत्रकार दविंदर पाल के द्वारा ये बताने के बाद भी की वह पत्रकार है। पत्रकार ने उन्हें अपने कागजात भी दिखाए लेकिन पुलिस उन्हें जबरन थाने ले गए। थाने ले जाकर भी उनके साथ अभद्र शब्दों को प्रयोग किया गया। कुछ समय बाद जब उच्च अधिकारियों को हस्तक्षेप हुआ तो उन्हें छोड़ दिया गया।

लेकिन किसी पत्रकार के साथ ऐसा व्यवहार सरासर गल्त है। इसलिए लिए अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की। वहीं चण्डीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने आरोपित पुलिस कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। प्रशासक ने चंडीगढ़ के डीजीपी को जांच करने के आदेश दे दिए हैं।