Home » Others » नहीं मिलेगी कर्फ्यू में कोई छूटः एडवाइजर मनोज परिदा

नहीं मिलेगी कर्फ्यू में कोई छूटः एडवाइजर मनोज परिदा

चण्डीगढ़। शहर में तेजी से बढ़ रही कोरोना के मरीजों के संख्या के कारण चण्डीगढ़ को ‘रेड जोन’ और ‘कंटेनमेंट जोन’ घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद से चण्डीगढ़ में काफी सख्ती बरती जा रही है।

लेकिन पिछले कुछ दिनों के कर्फ्यू  में छूट मिलने के क्यास लगाए जा रहे थे। जिसपर शहर के एडवाइजर मनोज पारिदा ने साफ तौर पर इन्कार करते हुए कहा है कि इस समय शहर को किसी भी तरह की कोई छूट नहीं दी जाएगी बल्की चण्डीगढ़ की निगरानी सीधे केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है।

शहर में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग का काम चल रहा है। जिसमें अब तक 9 92 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जिनमें से 586 लोगों में मामूल लक्षण पाए गए है। वीरवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में 132 मीडिया कर्मियों की हेल्थ स्क्रीनिंग की गई है। इसके अलावा सेक्टर.39ए 3ए 4ए 6 और 19 में फॉगिंग की गई है।