चण्डीगढ़। इस समय पूरे देश में कोरोना को लेकर हर एक व्यक्ति के दिल में खौफ बैठ गया है। ऐसे में इस डर को कम करने के लिए प्रशासक वीपी सिंह बदनोर द्वारा की गई बैठक में फैसला लिया गया है कि लोगों के दिलों से कोरोना के डर को कम करने के लिए उन्हें कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे व्यक्तियों की कहानी सुनाई जानी चाहिए।
जिससे लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा और लोगों के दिलों-दिमाग में बैठे डर को कम किया जा सकेगा। कोरोना से डर कर कोरोना को खत्म नहीं किया जा सकता बल्कि कोरोना से सतर्कता बरतकर ही इससे बचा जा सकता है।
जो लोग कोरोना को हराकर घर गए लोगों की जीत को शहरवासियों की तरफ से भी सेलिब्रेट किया जाना चाहिए। प्रशासक ने कहा कि अस्पतालों में कोरोना वायरस के अलावा अन्य कारणों से भर्ती मरीजों की भी अच्छे से देखभाल होनी चाहिएए ताकि किसी को कोई समस्या न आए।