चंडीगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। 30 साल का यह युवक बापूधाम कालोनी सेक्टर-26 का रहने वाला है। यह युवक जीएमसीएच-32 में जनरल सर्जरी ऑप्रेशन थिएटर ब्लॉक सी, लेवल टू में वार्ड सर्वेंट के तौर पर काम करता है।
कोरोना पॉजिटिव युवक की ना ही तो कोई ट्रेवल हिस्ट्री है और ना ही घर मे उस से कोई मिलने आया था।
युवक को गुरुवार रात खांसी और जुखाम के साथ बुखार की शिकायत हुई। उसे जीएमसीएच-32 में एडमिट किया गया और शक के आधार पर कोरोना का टेस्ट किया जो शुक्रवार देर रात पॉजिटिव निकला है।
ट्राईसिटी में हुए कुल 109
ट्राईसिटी में अब तक 109 कोरोना पॉजिटिव मामले हो चुके हैं। इनमें 63 मोहाली, 28 चंडीगढ़ और 18 पंचकूला से हैं। मोहाली में 14 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 2 की मौत हो चुकी है यानीकि इस वक्त 47 केस एक्टिव हैं। वहीं चंडीगढ़ में 15 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 13 एक्टिव केस हैं। इसी तरह पंचकूला से अब तक तीन मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं और 15 एक्टिव हैं।