कोरोना फ़्री हुये हरयाणा के भिवानी में फिर लौटा कोरोना का कहर। दिल्ली पुलिस का जवान मिला कोरोना पॉज़िटिव कोविड-19 के जिला कॉर्डिनेटर डोक्टर राजेश ने दी जानकारी।
कोरोना पॉज़िटिव पुलिस का जवान भिवानी के भारतनगर का रहने वाला है। 33 वर्षिय अनिल कॉन्स्टेबल दिल्ली आदर्श नगर थाना में तैनात है। जाँच में कॉन्स्टेबल अनिल को कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने पर सरिता विहार अपॉलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वह 15 अप्रैल को घर अपने घर आया था। इसलिए एहतियात के तौर पर अनिल के परिजनों को आईसोलेट किया गया है। पिता, पत्नी समेत 7 लोगों को चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में आईसोलेट किया गया है। कोवीड-19 के वार रूम में तैनात इंस्पेक्टर श्रीभगवान को मिली थी सूचना।