चंडीगढ़ में एक ही दिन में 2 कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद हड़कंप मच गया है। पहला मौलीजागरां में रहने वाला जीएमसीएच-32 की ओटी में अटेंडेंट है और दूसरा बापूधाम में कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक का पिता हैं। इन्हें मिलाकर अब चंडीगढ़ में संक्रमितों का आंकड़ा 30 पहुंच गया है। इन दोनों को पीजीआई के कोविड डेडिकेटेड डिपार्टमेंट में भर्ती करवाया जाएगा।
शुक्रवार देर रात भी जीएमसीएच-32 का एक वर्कर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जोकि बापूधाम सेक्टर-26 का रहने वाला है। वह अब पीजीआई के कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में भर्ती है। उसके संपर्क में आए 14 घरों को क्वारेंटाइन किया गया जिसमें से 12 बापूधाम कालोनी, एक मौली जागरां और एक सेक्टर-52 से है। इसके कॉन्टेक्ट में आए 130 कॉम्युनिटी कॉन्टेक्ट्स काे क्वारेंटाइन कर लिया गया है।
बापूधाम पॉजिटिव युवक के खिलाफ दर्ज होगा अपराधिक मामला
लेकिन आज की सबसे बड़ी खबर ये है कि शुक्रवार देर रात बापूधाम में पॉजिटिव आए युवक के खिलाफ अब अपराधिक मामला दर्ज होगा। उक्त व्यक्ति ने रोक के बावजूद कुछ दिन पहले अपनी शादी की सालगिरह पर घर पर पार्टी दी थी जिसमें कई लोग शामिल हुए थे। प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
Criminal proceedings will be initiated against bapudham patient who had a celebratory party in his colony a few days back,violating social distance and curfew orders.God knows how many he infected.
— Manoj Parida,IAS (@manuparida1) April 25, 2020
साथ ही उन्होंने ट्वीट में यह भी लिखा है कि भगवान जानें इस पार्टी में शामिल होने से कितने संक्रमित हुए होंगे।