मोहाली। पंजाब के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित जिलों में से एक मोहाली है। कोरोना का हॉट स्पॉट बने मोहाली को मिली बड़ी राहत एक साथ 8 मरीज़ हुए पूरी तरह से सवस्थ। रविवार को आठ मरीज कोरोना वायरस को मात देकर अपने घर लौट आए हैं। ये सभी हॉटस्पॉट जवाहरपुर गांव के रहने वाले हैं। हालांकि सवस्थ होने के बाद भीये सभी लोग 14 दिनों तक होम क्वारंटीन रहेंगे।
मोहाली में सबसे ज्यादा केस कोरोना के केस डेराबस्सी के गांव जवाहरपुर सामने आए थे। इसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया था। साथ ही पंजाब सरकार ने इस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था। इससे जुड़े चंडीगढ़ के गांव को भी सील कर दिया गया था।
मोहाली में अब तक कोरोना के 63 केस सामने आ चुके है। इनमें से 22 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 39 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं इनमें से नयागांव और खरड़ के 2 लोगों की मौत हो चुकी है।