Home » Others » चण्डीगढ़ में सोमवार को खुली रहेगी, सब्जी मंडी

चण्डीगढ़ में सोमवार को खुली रहेगी, सब्जी मंडी

चण्डीगढ़। शहर में लाॅकडाउन के कारण अब तक सब्जी मंडी को हफ्ते में एक बार यानि सोमवार को बंद किया जाता था। सोमवार को पूरी मंडी की सफाई की जाती थी। साथ ही शहर में बेची जाने वाले फलों और सब्जियों को सेेनेटाइज किया जाता था।

लेकिन इस सोमवार को आम दिनों कि तरह सोमवार को भी ताजी सब्जी और फल की सप्लाई मिलेगी।

अब आधे कीमत में मिलेगी सब्जी व फल

शहर में अब प्रशासन की ओर से सब्जी और फल के रिटेल तय किए जाते हैं जिस कारण अब रेट नहीं बढ़ रहे हैं और लॉकडाउन के दौरान घरों में कैद लोगों को कम रेट पर ही सब्जी मिल रही है। होलसेल रेट से 15 से 20 प्रतिशत का मार्जिन रखकर सरकारी रिटेल का रेट तय कर रहे हैं।

जिसके बाद अब 40 रूपये किलों आलू अब सिर्फ 20 रूपये में मिलेंगें। वहीं टमाटर जो पहले 40 रूपये किलो था अब वह 25 रूपये किलो हो गया है। दूसरी सब्जियों के रेट भी आधे हो गए हैं।