Home » PassengerTrain » शहर में तेज़ी से भड़ रहा है कोरोना वायरस का कहर

शहर में तेज़ी से भड़ रहा है कोरोना वायरस का कहर

चंडीगढ़ शहर में कोरोना वायरस का कहर ख़तम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज़ भड़ते कोरोना वायरस के मरीज़ों ने चंडीगढ़ प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी करदी है। शहर से जो हालात उभरकर सामने आ रहे हैं उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है मानो जैसे कोरोना लोगों में फैलने को आतुर हो। कोरोना का ये बेकाबुपन ठीक नहीं है ऐसे तो ये भारी संकट पैदा कर देगा।

शहर में कोरोना वायरस से संक्रमतो की संख्या तेज़ी से भाड़ रही है। तीन दिनों में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। रविवार को 6, सोमवार को 9 और आज मंगलवार को 5 नए केस सामने आये है। जिसके बाद शहर में कोरोना केसों की कुल संख्या भड़कर 50 हो गई है।

मंगलवार सुबह जो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं वह सारे लोग सेक्टर-30 के हैं। मरीजों में 53 वर्षीय महिला, 62 वर्षीय पुरुष, 27 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय महिला, व 23 वर्षीय महिला शामिल हैं।