चडीगढ़। केंद्र ने हरियाणा सरकार को रैपिड टेस्ट करने की इजाजत दे दी है। हरियाणा सरकार मानेसर स्थित साउथ कोरियन कंपनी की ओर से मिले 25 हजार रैपिड किट का इस्तेमाल करेगी। रैपिड टेस्टिंग की शुरुआत आज से की जा सकती है।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा था कि हम कल यानी आज वीरवार से रैपिड टेस्ट करेंगे। इसके लिए केंद्र सरकार ने अनुमति दे दी है। चीन की किट में गड़बड़ी पाए जाने पर रोक लगाई गई थी, लेकिन हरियाणा तो पहले से ही साउथ कोरिया की कंपनी की किट का इस्तेमाल कर रहा था। यह किट मानेसर में बन रही है।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि साउथ कोरिया की कंपनी से 25 हजार किट हरियाणा सरकार को मिल चुकी है, जबकि 75 हजार औऱ किट जल्दी मिल जाएगी। टेस्टिंग की शुरुआत उन 11 हजारों लोगों से की जाएगी, जिनमें सर्दी-जुकाम के लक्षण मिले हैं। इसके अलावा रेहडी, सब्जी फड़ी वालों, समाचार पत्र वितरकों, दूध वालों आदि की भी जांच होगी।