पंजाब। तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए हालातों को काबू में करने और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए पंजाब सरकार ने कर्फ्यू दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया। पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश में 3 मई के बाद दो हफ्ते के लिए कर्फ्यू बढ़ाया जा रहा है।
हालांकि गुरुवार से सुबह 7 से 11 बजे तक रजिस्टर्ड दुकानों को बारी-बारी रोटेशन से खोलने की छूट मिलेगी। यह राहत कंटेनमेंट जोन और रेड जोन में नहीं मिलेगी। राज्य में कर्फ्यू अब 17 मई तक जारी रहेगा।
सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुलेंगी दुकानें
मल्टी ब्रांड और सिंगल ब्रांड मॉल को छोड़कर कुछ रजिस्टर्ड दुकानों को वर्करों की 50 प्रतिशत संख्या के साथ सुबह सात बजे से 11 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। सैलून नाई की दुकानें आदि सेवाएं बंद रहेंगी।