चण्डीगढ़। शहर में तेज गति से बढ़ रही मरीजों की संख्या में शनिवार सुबह 6 कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने के बाद 94 तक पहुंच गई है। बापूधाम काॅलोनी में 6 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। मरीजों में 21 वर्षीय, 34 वर्षीय, 30 वर्षीय, 40 वर्षीय, 49 वर्षीय, पुरुष और एक 14 साल का किशोर शामिल है। शुक्रवार तक अकेले बापूधाम में मरीजों की संख्या 37 थी जो अब बढ़कर 43 हो गई है और शहर में कोरोना पॉजिटिव 94 हो गए हैं।
सिटी ब्यूटीफुल में 18 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं और किसी की भी संक्रमण के चलते मौत नहीं हुई है। चंडीगढ़ में दो सप्ताह 17 मई तक कर्फ्यू रहेगा। पूरा चंडीगढ़ पहले से कंटेनमेंट जोन में है। प्रशासन बापूधाम और सेक्टर-30 बी, कच्ची कॉलोनी जैसी प्रभावित पॉकेट की पहचान कर इनकी बाउंड्री तय कर इन्हें कंटेनमेंट जोन बना सकता है।
हालांकि यह निर्णय प्रशासन शहर के हालात और विभिन्न पैरामीटर को देखते हुए लेगा। शर्त यह होगी कि कंटेनमेंट जोन की बाउंड्री तय करने के बाद भी पूरे चंडीगढ़ की कैटेगरी रेड ही रहेगी। शहर रेड से ग्रीन में तभी आएगा जब 21 दिन तक कोई नया कोरोना संक्रमित मामला न आए।