Home » Others » चण्डीगढ़ में 3 मई को कर्फ्यू हट सकता है लेकिन लाॅकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा

चण्डीगढ़ में 3 मई को कर्फ्यू हट सकता है लेकिन लाॅकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा

चण्डीगढ़। क्रेंद सरकार द्वारा जारी कि सूची में चण्डीगढ़ को रेड जोन में रखा गया है। शहर में 3 मई तक कर्फ्यू लगाया गया था  लेकिन कर्फ्यू को हटाया जाएगा या नहीं, इस पर आखिरी फैसला प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ही लेंगे। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण शहर में 17 मई तक लाॅकडाउन जारी रहेगा।

शहरवासियों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार कुछ खास फैसले लेने की तैयारी में है। अधिकारियों ने कहा कि रेड जोन केंद्र सरकार ने तय किया है, लेकिन रेड जोन के अंदर कंटेनमेंट जोन को तय करने का अधिकार स्थानीय प्रशासन का है।

ऐसे में प्रशासन शहर के जिन प्रभावित जोन में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं, उन्हें प्रभावित एरिया घोषित कर शहर के बाकी हिस्सों को छूट दे सकता है। जिसके बाद शहरवासियों को कुछ राहत मिल सकती है।