चण्डीगढ़। कुछ समय पहले 4 मई के बाद लॉकडाउन पर प्रशासन ने शहर की सभी अहम एसोसिएशन से सुझाव मांगे थे। जिसपर कुछ खास सुझाव देते हुए शहर में व्यापारियों ने प्रशासन को यह भी कहा कि वह अपने पास काम करने वाले कर्मचारियों को अप्रैल का वेतन जो मई में देना था वह नहीं दे पायेगें ।
व्यापारियों ने कारण बताते हुए प्रशासन से कहा की इस समय लाकडाउन के कारण उनकी दुकानें व व्यापार पूरी तरह से बंद हैं। जिस कारण वह पूरा वेतन देने में असर्मथ है।
कर्मचारियों के परिवार भूखे न रहे इसलिए देंगे राशन के पैसे
व्यापारियों का कहना है कि वह वेतन नहीं दे सकते लेकिन वह कर्मचारियों के परिवार को भूखा भी नहीं रख सकते है। इसलिए वह उन्हें उनके घर में राशन डलवाने के लिए कुछ राशि जरूर देंगें।
व्यापार मंडल के महासचिव संजीव चढ्ढा का कहना है कि अधिकतर व्यापारी सात मई को ही कर्मचारियों को वेतन देते हैं। पिछले माह तो व्यापारियों ने कर्मचारियों को वेतन दे दिया था लेकिन इस माह व्यापारी ऐसा नहीं कर पाएंगे। लेकिन व्यापारी अपनी कर्मचारियों और उनके परिवार को भूखा नहीं रहने देंगे वह उनके माह का राशन खरीदने के लिए राशि दे देंगे।