Home » Videos » शहीद जवान मेजर अनुज सूद का अंतिम संस्कार मंगलवार को मनिमाजरा में किया जाएगा

शहीद जवान मेजर अनुज सूद का अंतिम संस्कार मंगलवार को मनिमाजरा में किया जाएगा

पंचकूला। जम्मू में शहीद हुए मेजर अनुज सूद को पार्थिव शरीर आज दोपहर बाद कमांड हाॅस्पिटल पहुंचाया जाएगा। जिसके बाद मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। । आज सुबह एसपीए विधायक सहित शहर के गणमाण्य लोगों शहीद अनुज सूद के घर शौक जताने पहुंचें।

शहीद अनुज सूद की पत्नी इस समय धर्मशाला में जो अपने परिजनों के साथ आज यहां अपनी ससुराल पहुंचेंगी। जिसके बाद मंगलवार करीब 9 बजे उनका अंतिम संस्कार मनीमाजरा के श्मशानघाट पर किया जाएगा। सेना के जवान पार्थिव शरीर को लेकर पहले उनके निवास अमरावती इंक्लेव के उस मकान में भी लेकर जाऐंगे जहां पर उनके पिता और माता रह रहे है।

शहीद ने पिता को 3 दिन पहले कहा था कि वह घर आ रहा है

शहीद के पिता रिटायर्ड ने बताया कि उनकी अपने बेटे से तीन दिन पहले बात हुई थी। वह कह रहा था कि वह घर आ रहा है। लॉकडाउन खुलने पर आज उनके बेटे ने घर आना था। उनके बेटे ने देश कि लिए बहुत बड़ा त्याग किया है। यह उसकी ड्यूटी का हिस्सा है जिसके लिए उन्हें ट्रेंड किया जाता है। उन्होंने बहू के प्रति चिंता जताई।

मेजर अनुज 21 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे। मेजर अनुज के पिता सीके सूद अमरावती एन्क्लेव के मकान नंबर 38 में रहते हैं। पिता सीके सूद ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) हैं और माता सुमन यमुनानगर के एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल हैं। उनकी 2 बहनों में से एक आस्ट्रेलिया में सेटल है जबकि दूसरी आर्मी में है। मेजर अनुज सूद की 2 साल पहले शादी हुई थी।