पंचकूला। सोमवार से शहर को राहत मिलेगी क्योंकि शहर में लोगों की सुविधा देने के लिए दुकानों को खोल दिया गया है। हालांकि ये दुकाने वैकल्पिक रूप ये खुलेंगी। यानि निर्धारित दिनों के हिसाब से ही इन दुकानों को खोला जा सकता है।
सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को प्लंबर और इलेक्ट्रीशियन, फर्नीचर, मोबाइल मरम्मत और रिचार्ज, बिजली के सामान, हार्डवेयर, फोटोस्टेट, बाइक और कार की मरम्मत की दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी।
ऐसे ही मंगलवार वीरवार और शनिवार को ये दुकानें खुलेंगी गिफ्टस शॉप और खिलौनों की दुकान सूटकेस की दुकानें ड्राई क्लीनर ज्वेलरी शॉप ऑप्टिकल दुकानें, कपडे़ की दुकाने, ग्लास हाउस एवं फर्नीचर्स की दुकानें।
जबकि आटा चक्की, राशन, डेयरी, फल और सब्जियां, केमिस्ट, मांस और पोल्ट्री, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक दवाएं किताबें और स्टेशनरी की दुकानें पोल्ट्री एनीमल फीड, उर्वरक बीज आदि की दुकानें रोज खुलेंगी।
दुकाने खोलने की इजाजत के साथ ही इन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना भी अनिवार्य किया गया है। जिसके लिए आदेश में कहा गया है कि सभी दुकानों के बाहर और अंदर स्थायी पेंट मार्किंग सुनिश्चित करेंगे।