Home » Others » बापूधाम सील होने के बाद भी गलियों में घूम रहे लोग

बापूधाम सील होने के बाद भी गलियों में घूम रहे लोग

चण्डीगढ़। शहर की बापूधाम काॅलोनी इस समय कोरोना को हाॅटस्पाॅट बनी हुई है। शहर में केवल बापूधाम से ही हर रोज 3 से 4 केस आना तो मानो आम बात हो गई है। शहर के इस एरिया को कंटेमेंट जोन घोषित किया गया है। साथ ही यहां पर लोगों के घरों के अंदर रखने के लिए पुलिस के साथ-साथ CRPF के जवान तैनात किए गए है।

लेकिन इन सब के बावजूद भी यहां से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई है, जिसमें लोग लाॅकडाउन सरेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है। लोग बिना मास्क के सड़कों व गलियों में घूमते नजर आ रहे है। रेहड़ी वाले सब्जी बेचने के लिए गलियों में घूम रहे है।

यहां घरों में बनी सभी दुकानों को मना करने के बावजूद भी खोला जा रहा है और लोग इन दुकानों से सामान भी खरीद रहे है। सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि प्रशासन द्वारा यहां कोई सख्ती नहीं बरती जा रही है। पुलिस व CRPF के जवान केवल बापूधाम की एंट्री पर ही खड़े हैं। अंदर लोग आराम से इधर-उधर घूम रहे है। पुलिस सिर्फ एंट्री-एग्जिट प्वाइंट पर खड़ी है। CRPF के कुछ जवान सिर्फ फेज-1 में हैं।

प्रशासन की तरफ से आने वाली बस बापूधाम के सिर्फ एक हिस्से में ही आती है। ऐसे में सभी लोग उस तक नहीं पहुंच पाते हैं, इसलिए उन्हें सामान लेने के लिए घरों से बारह निकलना पड़ता है।